पेपर लीक मामले में परीक्षा नियंत्रक गिरफ्तार

पेपर लीक मामले में यूपीपीएससी की परीक्षा नियंत्रक अंजुलता कटियार को भेजा जेल


एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 के पेपर लीक मामले में यूपीपीएससी की परीक्षा नियंत्रक अंजूलता कटियार को जेल भेज दिया है। वाराणसी क्राइम ब्रांच ने प्रयागराज से अंजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उचित जवाब नहीं देने पर अंजूलता को गिरफ्तार कर विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) के आवास पर रात साढ़े आठ बजे पेश किया गया। कोर्ट ने अंजूलता को न्यायिक हिरासत में 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया।


एसटीएफ ने पेपर लीक मामले में चोलापुर से कोलकाता निवासी कौशिक कुमार को 28 मई को गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ में बताया था कि यूपीपीएससी की परीक्षा नियंत्रक अंजू लता कटियार को प्रत्येक परीक्षा के प्रश्न पत्रों की छपाई में मिलने वाली धनराशि में से पांच प्रतिशत देने की बात कही थी। बताया था कि 26 मई को कमीशन के रूप में 10 लाख रुपये नगद भी दिये गए थे। कौशिक के मोबाइल से बातचीत का स्क्रीन शॉट भी मिला था। इसके अलावा भी परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ कई सबूत मिले थे। इसके बाद मामले की विवेचना कर रहे सीओ पिंडरा अनिल राय ने परीक्षा नियंत्रक के घर व कार्यालय की तलाशी के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी। अनुमति मिलने पर टीम ने परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय की तलाशी ली और मोबाइल व लैपटॉप जब्त कर लिये। हालांकि रुपये बरामद नहीं हुए थे।


इसके बाद परीक्षा नियंत्रक को हिरासत में लेकर गुरुवार की शाम पांच बजे सीओ पिंडरा और क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह बनारस पहुंचे। यहां पूछताछ की गई, जिसमें परीक्षा नियंत्रक आरोपों का जवाब नहीं दे सकीं। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। सीओ पिंडरा ने बताया कि कौशिक कुमार के मोबाइल की कॉल डिटेल और व्हाट्सएप मैसेज से सबूतों के आधार पर अंजू लता कटियार को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण की जांच जारी है। अन्य आरोपितों की भी तलाश की जा रही है।