जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिझवनिया का पूरा गांव निवासी मान बहादुर सिंह एवं बृजेश सिंह के घर बीती रात शातिर चोरो ने दरवाजे का ताला तोड़कर नकदी और आभूषण सहित करीब डेढ़ लाख रूपए का सामान चुरा लिया और फरार हो गए।
बताते हैं कि दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में रक्खा बाक्स और अटैची उठा ले गए और बाक़्स में रखा मानबहादुर सिंह का एक अदद मंगलसूत्र, 2 अदद सोने की अंगूठी, 2 जोड़ी पायल व 5000 नगदी उठा ले गए।
साथ ही इसी मकान से सटे हुए बृजेश सिंह के घर का भी दरवाजे के ताला तोड़कर अटैची में रखा 10 हजार नगदी व दो जोड़ी पायल चोर उठा ले गए। मानबहादुर सिंह को रात्रि में जब चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने डायल 100 पर फोन कर पुलिस को जानकारी देते हुए आशंका में दो के विरुद्ध नामजद लिखित तहरीर थाना पुलिस को दे दी।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राम बहादुर चौधरी ने बताया जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
जौनपुर: मुंगरा बादशाहपुर में ताला तोड़कर नगदी जेवर सहित डेढ़ लाख की भीषण चोरी