लखनऊ - यूपी के पूर्व डीजीपी का विवादित पोस्ट, 84 में सिख दंगा नहीं,राजीव गांधी के आदेश पर हुआ था नरसंहार
सिख दंगों को लेकर राजीव गांधी के सलाहकार रहे सैम पित्रोदा के बयान 'जो हुआ सो हुआ' के बाद पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने इस आग में घी डालने का काम किया है।
उन्होंने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है कि 1984 में सिख दंगा नहीं राजीव गांधी के आदेश पर उनके चुने हुए विश्वास पात्र कांग्रेसी नेताओं द्वारा खुद खड़े होकर कराया गया नरसंहार था।
1980 बैच के आईपीएस और उत्तर प्रदेश के डीजीपी रहे सुलखान सिंह ने लिखा है कि 'इंदिरा गांधी की हत्या के दिन 31 अक्तूबर 1984 को मैं पंजाब मेल ट्रेन से लखनऊ से वाराणसी जा रहा था।
यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह का बयान का , 84 में सिख दंगा नहीं,राजीव गांधी के आदेश पर हुआ था नरसंहार