टीडी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के भाई के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना जताने पहुंचे जौनपुर के सांसद केपी सिंह
जौनपुर। टीडी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह बबलू के बड़े भ्राता नरेंद्र सिंह की जो सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी हो गए थे उनका उपचार के दौरान निधन हो गया।
आज उनका पार्थिव शरीर लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित हुसैनाबाद आवास पर लाया गया जहां शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा रहा।
जौनपुर सांसद केपी सिंह भी अपने चुनावी कार्यक्रम को स्थगित कर उनके आवास पर शोक संवेदना जताने पहुंचे।
बता दें कि नरेंद्र सिंह जौनपुर कलेक्ट्रेट बार के पूर्व अध्यक्ष शेर बहादुर सिंह के पुत्र व दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता धीरेंद्र प्रताप सिंह के छोटे भाई थे।
वह वर्तमान समय में वाराणसी जनपद में एलआईसी विभाग में वरिष्ठ पद पर तैनात थे।
शोक संवेदना जताने जौनपुर संपादक मंडल के अध्यक्ष राकेश कांत पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार दीपक श्रीवास्तव, अर्जुन यादव राहुल तथा शिक्षक नेता प्रमोद श्रीवास्तव, शिक्षक अखिलेश त्रिपाठी, सत्येंद्र सिंह समेत सैकड़ों लोग पहुंचे।