पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक मोटर साइकिल व लूट के एक टैबलेट सहित 40000 रूपये बरामद-


थाना- लाइन बाजार,जौनपुर


थाना लाइन बाजार पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक मोटर साइकिल व लूट के एक टैबलेट सहित 40000 रूपये बरामद-
 आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जौनपुर व श्री नृपेन्द्र क्षेत्राधिकारी नगर,जौनपुर व प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार संजीव कुमार मिश्र के नेतृत्व में उ0नि0 मो0सैफ मय हमराह, का0 सत्यप्रकाश सिंह, का0 पंकज पुरी, का0 सतीशचन्द्र यादव व का0 कमलेश प्रसाद ,का0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह का0 कमलेश कुमार के साथ देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अपराधी शान्ति व्यस्था के दृष्टिगत गस्त करता हुआ कादीपुर पर पहुंचे एव आपस में अपराध एवं अपराधियों के बारे में वार्ता कर रहे थे कि मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि दिनांक 01/05/2019 को फाइनेन्स कम्पनी भारत फाइनेन्सीयर इनक्लूज कम्पनी के फाइनेन्सर विरेन्द्र यादव से 85000 रूपये व एक टैबलेट छिनने वाले लुटेरे व मु0अ0सं0 240/19 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित चार शातिर लुटेरे बाटी चोखा की दुकान फुलपुर में बैठे है । यदि जल्दी करेंगे तो पकडे जा सकते है इस सूचना पर विश्वास करके हमराहियान कर्म0गण को मुखबिर द्वारा बताई गयी सूचना से सभी को अवगत कराते हुए फूलपुर दुकान के पास पहुचे की मुखबीर लुटेरो के तरफ इशारा कर हट गया कि हम पुलिस बल आगे बढे कि हम पुलिस बल को अपने तरफ आते देख कर लुटेरे भागने का प्रयास किये कि एकवारगी घेरकर पकड़ लिया गया पकडे गये अभियुक्तगण क्रमशः 1- भावेश यादव पुत्र भरत बहादुर यादव निवासी रंजीतपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर 2. जयप्रकाश यादव पुत्र गंगाराम यादव नि0 परानापट्टी थाना लाइन बाजार जौनपुर 3. दिनेश यादव पुत्र लालजी यादव नि0 मुहम्मदपुर थाना मडियाहु जौनपुर 4. राजू पुत्र चतुरी नि0 कुद्दूपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर बताये के कब्जे से मु0अ0सं0 240/19 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लुट के 40000 रूपये नगद व एक अदद टैबलेट व लूट मे लिप्त एक अदद मोटर सायकिल पल्सर बरामद हुआ बरामदगी के आधार पर धारा 392/411/120बी भादवि की बढोत्तरी की गई ।
घटना का विववरण – लूट के सम्बन्ध मे विस्तृक पुछताछ से यह ज्ञात हुआ कि अभियुक्त जयप्रकाश यादव एंव उसके जीजा दिनेश यादव के द्वारा लूट करने का साजिस रचा गया था इनके द्वारा कई दिनो से बीएफआईएल के कर्मचारी विरेन्दर यादव के आने जाने के रास्ते एंव कहाँ से कितना कितना पैसा समूह से इकठ्ठा किया जाता है कि पुरी जानकारी करने के बाद अपने साथिये के साथ मिलकर सुनसान रास्ते पर विरेन्दर यादव के साथ ग्राम कादीपुर मे घटना को अंजाम दिया गया इनके साथ का एक अभियुक्त देवा निवासी जो फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर प्रयास किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- भावेश यादव पुत्र भरत बहादुर यादव निवासी रंजीतपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर ।
2- जयप्रकाश यादव पुत्र गंगाराम यादव नि0 परानापट्टी थाना लाइन बाजार जौनपुर ।
3- दिनेश यादव पुत्र लालजी यादव नि0 मुहम्मदपुर थाना मडियाहु जौनपुर ।
4- राजू पुत्र चतुरी नि0 कुद्दूपुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर ।
आपराधिक इतिहास- अभियुक्त – भावेश कुमार यादव
1. मु0अ0सं0- 114/18 धारा 147/504/506 भादवि थाना लाइन बाजार जौनपुर।
2. मु0अ0सं0 475/19 धारा 323/504/506 भादवि थाना लाइन बाजार जौनपुर।
3. मु0अ0सं0732/19 धारा 323/504/506 भादवि थाना लाइन बाजार जौनपुर ।
4.मु0अ0सं0 01/19 धारा 147/148/323/504/506 भादवि थाना मडियाहु जौनपुर।
5. मु0अ0सं0 240/19 धारा 392/120बी/411 भादवि थाना लाइन बाजार जौनपुर।
आपराधिक इतिहास- अभियुक्त – जयप्रकाश यादव
1. मु0अ0सं0- 225/19 धारा 323/504/506 भादवि थाना लाइन बाजार जौनपुर
2. मु0अ0सं0 240/19 धारा 392/120बी/411 भादवि थाना लाइन बाजार जौनपुर
बरामदगी का विवरण –
1- एक टैबलेट लूट का
2- लूट का 40000 रूपये नगद बरामद
3- एक मोटर साइकिल पल्सर
गिरफ्तारी टीमः-
1- श्री संजीव कुमार मिश्र,प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार, जौनपुर ।
2- उ0नि0 मो0 सैफ थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।
3- का0 सतीशचन्द्र यादव, का0 कमलेश प्रसाद,का0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह,का0 कमलेश कुमार,का0 सत्यप्रकाश सिंह,का0 पंकज पुरी, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर