जंगल में छुपा था सौराष्ट्र का मोस्ट वॉन्टेड, चार महिला ATS ने घुसकर पकड़ा

मोस्ट वॉन्टेड जुसब अल्लारखा ने जूनागढ़, भावनगर में आतंक फैलाकर रखा था. अल्लारखा के आतंक के चलते आखिर उसे पकड़ने का काम गुजरात एटीएस को दिया गया.


गुजरात एटीएस की महिला अधिकारियों के हाथ एक ऐसा बदमाश लगा है, जिसे सौराष्ट्र के ज्यादातर जिलों की पुलिस काफी समय से ढूंढ रही थी. सौराष्ट्र पुलिस की नाक में दम करने वाला बदमाश जुसब अल्लारखा एक मोस्ट वॉन्टेड है. जुसब पर हत्या और फिरौती के कई मामले दर्ज हैं. जूसब हत्या को अंजाम देने के बाद जंगल की ओर छुप जाया करता था. एटीएस को इस बात की खुफिया जानकारी लगी थी कि जुसब जंगल में छुपा है. जानकारी के आधार पर एटीएस की महिला अधिकारियों की टीम को भेजा गया और उन्होंने उसे धर दबोचा.
मोस्ट वॉन्टेड जुसब अल्लारखा ने जूनागढ़, भावनगर में आतंक फैलाकर रखा था. अल्लारखा के आतंक के चलते आखिर उसे पकड़ने का काम गुजरात एटीएस को दिया गया. गुजरात एटीएस की महिला अधिकारियों की टीम को इसे पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई थी.
पुलिस सब इंस्पेक्टर संतोष ओडेडरा, सब इंस्पेक्टर अरुणा गामेती, नितमिका गोहिल और शकुंतला माल को जानकारी मिली कि जुसब बोटाद में एक जगह आने वाला है. अल्लारखा वहां पहुंचे उससे पहले ही महिला पुलिसकर्मियों की टीम ने अपनी जगह बना ली थी. अल्लारखा जैसे ही वहां पहुंचा महिला एटीएस की टीम ने उसे पकड़ लिया. महिला अधिकारियों की ओर से चलाई गई ताबड़तोड़ गोलियों के कारण अल्लारखा कुछ समझ ही नहीं पाया. बताया जाता है कि अपराधी ने महिलाओं पर फायरिंग करने की भी कोशिश की लेकिन उसके पहले ही उसे धर दबोचा गया. गुजरात एटीएस ने अल्लारखा को पकड़कर गुजरात सीआईडी को सौप दिया है.
जुसब हत्या के एक मामले में पकड़ा गया था हालांकि पेरोल पर बाहर आने के बाद कभी लौटा नहीं था. पेरोल जंप करने के बाद भी उसने एक हत्या की थी और उसके बाद फ़िरौती के लिए लोगों को फोन करके धमका रहा था. वारदात को अंजाम देने के बाद वह जूनागढ़ के जंगलों में छिप जाता था. अल्लारखा अपने पास घोड़ा रखता था और घोड़े के सहारे भागने में कामयाब हो जाता था.