इवेंट ऑर्गेनाइजर की हत्या के मामले में होटल कर्मियों से पूछताछ, वाराणसी के होटलों और लॉज में अब तक हुई हैं कई आपराधिक वारदातें, रिकॉर्ड पर एक नजर

 इवेंट ऑर्गेनाइजर की हत्या के मामले में होटल कर्मियों से पूछताछ, वाराणसी के होटलों और लॉज में अब तक हुई हैं कई आपराधिक वारदातें, रिकॉर्ड पर एक नजर



*वाराणसी:* जगतगंज (चेतगंज) के एक होटल में सोमवार को दिल्ली के इवेंट ऑर्गेनाइजर की लाश मिलने के मामले में पुलिस के शक की सुई फरार महिला और उसके पति के इर्द-गिर्द घूम रही है। मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में कुछ होटल कर्मियों को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया। दूसरी ओर वारादात के बाद से इवेंट ऑर्गेनाइजर की महिला साथी और उसके पति का मोबाइल फोन बंद है। पुलिस उनकी तलाश और हत्या के तह तक जाने के लिए सर्विलांस का सहारा ले रही है।


*इसलिए बनारस आई थी शिल्पा*


सोमवार की सुबह होटल के कमरा नबंर 103 में दिल्ली की रहने वाली शिल्पा की लाश मिलने के बाद से सनसनी फैल गई थी। शिल्पा इवेंट ऑर्गेनाइजर थी। वह इसी सिलसिले में बनारस आई थी। शिल्पा के साथ उसकी साथी हेमलता और उसका पति नसीम भी था। हत्या के बाद हेमलता और नसीम होटल से भाग निकले थे।


*अंदर का नजारा देख उड़ गए थे सबके होश*


जानकारी होटल मैनेजमेंट को तब हुई जब शहर के एक दूसरे लॉज में रूका शिल्पा का दूसरा साथी उसके लिए नाश्ता लेकर पहुंचा। जवाब नहीं दिए जाने पर उसने होटल प्रबंधन की मदद से दरवाजा खुलवाया। अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए थे।


*बिस्तर पर पड़ी थी शिल्पा की लाश*


कमरे में बिस्तर पर शिल्पा का लाश पड़ी थी। सूचना चेतगंज पुलिस को दी गई। मौके पर चेतगंज थाना प्रभारी, सीओ और एसपीसीटी पहुंचे थे। लाश को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।


*शिल्पा के पति पहुंचे बनारस*


इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या का लग रहा है। घटना की जानकारी शिल्पा के पति को सोमवार को ही दे दी गई थी। शिल्पा के पति मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे वह बनारस पहुंचे।


*आईफोेन नहीं हो सका आनलॉक*


शिल्पा की मौत के बाद पुलिस को मौके से आईफोन मिला था। मंगलवार की दोपहर तक पुलिस आईफोन को अनलॉक नहीं करा पाई थी। फोन अनलॉक होने के बाद से शिल्पा की हत्या के साथ उसके जीवन के बारे में कई और राज खुल सकते हैं। पुलिस के मुताबिक आईफोन अनलॉक होने के बाद पुलिस को उसके व्हाट्सएप और कॉल रिकार्डस से बहुत मदद मिल सकती है।


*होटलों में पहले भी हो चुकी है कई घटनाएं*


यह पहला मामला नहीं जब शहर के किसी होटल के कमरे में लाश मिली हो। इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। कई मामले तो ऐसे हैं जिनमें मौत की वजह तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। जनवरी माह में ही सिगरा थाना क्षेत्र के परेडकोठी इलाके के शिवशक्ति लॉज के एक कमरे में युवक की लाश मिली थी। लॉज के कमरे में न तो सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था थी और न ही रजिस्टर की। लेकिन उसके बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी तरह कुछ दिन ही पहले सिगरा थाना क्षेत्र परेड कोठी स्थित एक होटल में शहर के ही तीन निवासियों को बिना आईडी के रूम उपलब्ध कराया गया था, जहां सिगरा क्षेत्र निवासी नाबालिक छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी। दोनों आरोपी आशुतोष, अभिषेक उर्फ रईस और एक महिला मित्र मौके से फरार हो गये थे। घटना के बाद आज तक सिगरा पुलिस मुख्य आरोपी अभिषेक उर्फ रईस को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।