एलएलबी, एलएलएम, एमकॉम के प्रवेश पत्र जारी21 मई को एलएलबी, 22 को एलएलएम, एमकॉम की परीक्षा

एलएलबी, एलएलएम, एमकॉम के प्रवेश पत्र जारी21 मई को एलएलबी, 22 को एलएलएम, एमकॉम की परीक्षा


*एलएलबी में 9940 और एलएलएम, एमकॉम में 3778 अभ्यर्थी*


प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालयों में एलएलबी, एलएलएम और एमकॉम में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मंगलवार को जारी कर दिए गए। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा 21 मई को अपराह्न 1.30 से 4.00 बजे के सत्र में आयोजित की जाएगी जबकि, एलएलएम और एमकॉम की प्रवेश परीक्षा 22 मई को सुबह 9.00 से 11.30 बजे के सत्र में होगी। एलएलबी में प्रवेश के लिए कुल 9948 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इनमें से 8399 अभ्यर्थियों ने ऑफलाइन और 1549 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का विकल्प चुना है।