अमेठी में महिला से जबरदस्ती कांग्रेस को वोट डलवाने का आरोप,पीठासीन को हटाया गया
अमेठी जिले के गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र में एक महिला ने पीठासीन अधिकारी पर जबरन कांग्रेस के पक्ष में वोट डलवाने का आरोप लगाया।
महिला का कहना है कि वह कमल को वोट करना चाहती थी लेकिन पीठासीन अधिकारी ने जबरन कांग्रेस के पक्ष में वोट डलवा दिया।
जिस पर भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए आयोग से शिकायत की।
पीठासीन अधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
ये मामला जिले की गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बूथ संख्या 316 गूजर टोला का है।
मामले पर गौरीगंज के उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिलते ही पीठासीन अधिकारी को हटा दिया गया और मामले की जांच की जा रही है।
अमेठी में महिला से जबरदस्ती कांग्रेस को वोट डलवाने का आरोप,पीठासीन को हटाया गया