*लखनऊ -*
संसद में आंख मारने वाला पीएम चाहिए या पाकिस्तान को आंख दिखाने वाला :अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को सेंहगों में आयोजित जनसभा में सांसद सोनिया गांधी पर तीखे हमले किए।
उन्होंने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में मुद्दा विहीन विपक्ष केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहा है, लेकिन यह फैसला जनता को करना है कि उन्हें संसद में आंख मारने वाला प्रधानमंत्री चाहिए या फिर पाकिस्तान व आतंकियों को आंख दिखाने वाला।
कहा कि सुपर पीएम रहीं सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र रायबरेली कहने को वीआईपी है, पर विकास से कोसों पीछे रह गया, जो रायबरेली की जनता का बिन मांगे ही वोट दे देने का परिणाम है। वीवीआईपी दर्जा प्राप्त रायबरेली का जब एक चक्कर कोई लगा लेता है तो उसे यही लगता है कि ऊंची दुकान फीके पकवान, नाम बड़े दर्शन छोटे।...
संसद में आंख मारने वाला पीएम चाहिए या पाकिस्तान को आंख दिखाने वाला :अनुप्रिया पटेल