कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम ने पिछले 5 सालों में यहां की जनता से उनका छीना है।
लखनऊ/अमेठी : चुनावी मौसम में नेता जमकर चुनाव प्रचार में मशगूल हैं। इस चुनावी मौसम में नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इस क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रचार करने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने अमेठी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि बीतें 5 वर्षों में पीएम ने अमेठी के विकास को रोककर रखा है।
राहुल गांधी ने कहा कि, ' प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने सिर्फ हिंदुस्तान की जनता से चोरी नहीं की है, सबसे ज्याद चोरी चौकीदार ने आप लोगों से की है, पिछले 5 वर्षों में हमने जो भी आप के लिए किया, मोदी जी ने आपसे छीना।
गौरतलब है कि इस पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल फैसले पर बयान को लेकर बीजेपी एमपी मीनाक्षी लेखी द्वारा अवमानना याचिका के संबंध में उच्चतम न्यायलय में जवाब दाखिल करके कहा था कि उन्होंने चुनाव प्रचार के आवेश में आकर में आकर वह बयान दिया था। वह अब अपने बयान पर खेद जताते हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि उनका न्यायलय की अवमानना करने का कोई इरादा नहीं था। कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई मंगलवार को करेगा।
वहीं दूसरी तरफ अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नामांकन वैध पाए जाने के बाद उसे रद्द करने की मांग वाली अर्जी को जिला निर्वाचन अधिकारी राम मनोहर मिश्रा ने खारिज कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि कांग्रेस प्रमुख का नामांकन पत्र पूरी तरह से वैध है और वह चुनाव लड़ने के लिए योग्य हैं।