*यूपी बोर्ड ने दिया बड़ा झटका,*
*निजी प्रकाशकों की किताबें लगाने पर वापस होगी मान्यता*
यूपी बोर्ड के निर्देश के बाद माध्यमिक विद्यालयों में एनसीईआरटी की किताबों से इतर निजी प्रकाशकों की किताबें लागू की गईं तो स्कूल प्रबंधन एवं प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई के साथ मान्यता वापसी होगी।
बोर्ड की ओर से प्रदेश के जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया गया कि जो भी विद्यालय नियमों का पालन नहीं करता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव का कहना है कि जो भी विद्यालय एनसीईआरटी के अतिरिक्त निजी प्रकाशन की किताबें लागू करेगा, उसके खिलाफ मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई की जाएगी।
कहा कि जिला स्तर पर अधिकारियों को किताबों के वितरण एवं उनके लागू करने की जिम्मेदारी दी गई है। कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक यह तय करें कि यदि कहीं एनसीईआरटी किताबों की उपलब्धता नहीं है तो बोर्ड को जानकारी देने के साथ उसको छात्रों तक पहुंचाने का काम करें। किताब नहीं मिलने के नाम पर यदि जबरन निजी प्रकाशकों की महंगी किताबें थोपी गईं तो अधिकारियों को जिम्मेदार माना जाएगा।
निजी प्रकाशकों की किताबें लगाने पर वापस होगी मान्यता-यूपी बोर्ड