जान लें मुफ्ती🙎 और अब्दुल्ला👤, मैं मौदी हूं, न झुकता हूं न बिकता हूं👊- पीएम मोदी
लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा, 'बरसों से जो इनके मन में था, चोरी छिपे जिस मसले पर ये काम कर रहे थे वो खुलकर सामने आ गया है।
पीएम मोदी ने कहा कि ये जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने, खून खराबे और अलग प्रधानमंत्री बनाने की धमकी दे रहे हैं। पहले पाकिस्तान भी न्यूक्लियर की धमकी देता रहता था, न्यूक्लियर की हवा निकली की नहीं। अब ये भी धमकी दे रहें हैं। देश में कुछ लोग मोदी के विरोध में इतने डूब गए हैं कि उनको राष्ट्रवाद गाली नजर आने लगा है। महामिलावटी और उनके रागदरबारी आए दिन सवाल पूछते हैं कि मोदी राष्ट्र रक्षा की बात क्यों करता है।
मोदी ने पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर वंशवाद की राजनीति करते हुए प्रदेश का विकास नहीं करने को लेकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मैं मुफ्ती और अब्दुल्ला परिवार से कहना चाहता हूं कि मैं मोदी हूं...मैं न झुकता हूं न बिकता हूं। साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस जम्मू कश्मीर से सेना हटाना चाहती है। पाकिस्तान से बात करना चाहती है। अफस्पा हटाकर हमारी सेना का मनोबल गिराना चाहती है।