कोरबा में पीएम मोदी 🗣बोले, कांग्रेस का✋ पंजा टुकड़े-टुकड़े गैंग के 😡साथ

कोरबा में पीएम मोदी 🗣बोले, कांग्रेस का✋ पंजा टुकड़े-टुकड़े गैंग के 😡साथ


प्रधानमंत्री ने कोरबा की रैली में कहा कि 23 मई को एक बार फिर मोदी सरकार आएगी। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जो कुछ भी हो रहा है वह दिल्ली से तय हो रहा है जो आयुष्मान भारत योजना, जो यहां के गरीब परिवारों को जीवन दे रही थी, वह अचानक बंद कर दी गई। गरीबों से 500000 के इलाज की सुविधा छीनने वालों को सजा दोगे या नहीं दोगे।


पीएम मोदी ने कहा कि हमला उस क्षेत्र में हुआ जहां नक्सलियों के प्रभाव को कम किया जा चुका है। सवाल यह आखिर ऐसा क्यों हुआ। आपको याद होगा विधानसभा चुनाव के दौरान मैं यहां आया था, तब मैंने कांग्रेस के नेताओं के बयानों की तरफ छत्तीसगढ़ के भाइयों बहनों को ध्यान दिलाया था, तब नक्सलियों को क्रांतिकारी बताने का एक दौर कांग्रेस के भीतर चल पड़ा था।


प्रधानमंत्री ने पूछा, क्या देश में राष्ट्रद्रोह का कानून हटना चाहिए। कांग्रेस का हाथ विनाश के साथ है। छत्तीसगढ़ को लैंड माइन चाहिए या बिजली और पानी की पाइप लाइन चाहिए। कांग्रेस का पंजा देश की टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ है। देश के जवान शहीद हो रहे हैं और कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में अफ्स्पा कानून को हटाना चाहती है।