वाराणसी - लोकसभा चुनाव 2019 :पीएम मोदी के खिलाफ मैदान में नहीं है कोई प्रत्याशी!असमंजस में पड़ा विपक्ष
भाजपा और सहयोगी दलों के मुकाबले कांग्रेस और गठबंधन के नेता अब भी उसकी रणनीति की टोह ले रहे हैं।
जबकि भाजपा-अपना दल (एस) गठबंधन ने इसी क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दो केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत सात प्रत्याशी घोषित कर जाहिर कर दिया है कि वह पूर्वांचल में विपक्ष को जगह नहीं देगा।
भाजपा प्रचार में भी आगे निकल गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो बार आकर चुनावी माहौल तैयार कर चुके हैं।
भाजपा के प्रदेश सह मंत्री सुनील ओझा हर दिन समर्थकों और कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं।