गौराबादशाहपुर में रिहायशी मड़हे में आग लगने से सो रहे बालक की जलकर मौत
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मेहौड़ा में रिहायशी मड़हे में आग लग जाने से छ: वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
मेहौड़ा गांव निवासी श्याम बचन उर्फ मुन्ना के रिहायशी मड़हे में शनिवार को एक बजे अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई।
मड़हे में सो रहे छः वर्षीय रणजीत बालक की जलकर मौत हो गयी तथा मड़हे में रखा खाद्यान्न व अन्य गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।
किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। बालक कि मौत से पिता श्यामबचन स्तब्ध है। माता उर्मिला बच्चे की मौत से बार बार बेहोश हो जारही थी।