लखनऊ - एसटीएफ लूट कांड : डीएसपी विजय प्रताप यादव निलंबित, दूसरे आरोपी को भी सस्पेंड करने की सिफारिश
एसटीएफ टीम के 34 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा लूटने के मामले में आरोपी पुलिस उपाधीक्षक विजय प्रताप यादव को निलंबित कर दिया गया है। वहीं ईओडब्ल्यू के डीजी आरपी सिंह ने इस मामले के दूसरे आरोपी इंस्पेक्टर जैनुद्दीन अंसारी के निलंबन की सिफारिश की है।
लूट का आरोप लगने के बाद एसटीएफ में तैनात रहे डीएसपी विजय प्रताप को सुल्तानपुर में पीटीएस में भेज दिया गया था जबकि इंस्पेक्टर जैनुद्दीन को ईओडब्ल्यू स्थानांतरित कर दिया गया था। प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार की ओर से डीजीपी मुख्यालय को भेजे गए पत्र में बताया गया कि विजय प्रताप पर लगे आरोपों को प्रथमदृष्टया सही पाया गया है।
एसटीएफ लूट कांड : डीएसपी विजय प्रताप यादव निलंबित, दूसरे आरोपी को भी सस्पेंड करने की सिफारिश