लखनऊ - बम की सूचना पर 14 ट्रेनों की हुई तलाशी,
जानकारी देने वाला बोला सपने में आतंकियों को देखा था
रायबरेली से कानपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन में बुधवार रात बम रखे जाने की सूचना से रेल अफसरों और पुलिस में हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी में 14 ट्रेनें रोक दी गईं।
उन्नाव रेलवे स्टेशन पर इनकी सघन तलाशी ली गई। एटीएस और जीआरपी को तलाशी में कोई बम नहीं मिला तो अफसरों ने राहत की सांस ली। इसके बाद फर्जी सूचना देने वाले शख्स की तलाश शुरू हुई।
सर्विलांस के जरिए खीरों पुलिस ने मामले में एक युवक को पकड़कर उसके पास से मोबाइल और 315 बोर का तमंचा बरामद किया। पूछताछ में उसने अजीबोगरीब बात कही।
बोला, उसने सपना में देखा था कि आतंकवादी बम से ट्रेन उड़ाने वाले हैं, इसलिए सूचना दी। हालांकि, युवक के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी सूचना देने और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया है।