बाबा अंबेडकर साहब की कृपा है कि चायवाला प्रधानमंत्री बना है
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के कठुआ में रैली की। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और मुरादाबाद में भी पीएम मोदी की रैली है।वहीं विपक्ष ने एक बार फिर ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। विपक्षी दलों ने इस बार सुप्रीम कोर्ट जाने की बात की है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा, 'चुनाव आयोग बीजेपी के अधीन काम कर रहा है, वे सही नहीं हैं, उन्हें निष्पक्ष रूप से कार्य करना है जो वे नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा, हमें संदेह है कि ईवीएम में भी हेराफेरी की जा रही है और इसलिए हम वीवीपैट की 50% गिनती की मांग कर रहे हैं। वे सहमत नहीं हैं।'
लोकसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की 20वीं लिस्ट
हिसार (हरियाणा) से चुनाव लड़ेंगे केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेन्द्र सिंह। उलुबेरिया पुरबा विधानसभा क्षेत्र (WB) में होने वाले उप-चुनाव के लिए भी एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया
पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, 'बरसों से जो इनके मन में था, चोरी छिपे जिस मसले पर ये काम कर रहे थे वो कहकर सामने आ गया है। ये जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने, खून खराबे और अलग प्रधानमंत्री बनाने की धमकी दे रहे हैं। पहले पाकिस्तान भी न्यूक्लियर की धमकी देता रहता था, इनके न्यूक्लियर की हवा निकली की नहीं। अब ये भी धमकी दे रहें हैं।' उन्होंने कहा कि न्याय का ढोंग करने वाली कांग्रेस, क्या कभी कश्मीरी पंडितों को न्याय दिला पाई? क्या कभी 84 के दंगों में मारे गए सिख भाई-बहनों,बहू-बेटियों को कांग्रेस न्याय दिला पाई।
मोदी ने कहा, 'देश में कुछ लोग मोदी के विरोध में इतने डूब गए हैं कि उनको राष्ट्रवाद गाली नजर आने लगा है। महामिलावटी और उनके रागदरबारी आए दिन सवाल पूछते हैं कि मोदी राष्ट्र रक्षा की बात क्यों करता है।'
पीएम मोदी ने कठुआ में कहा, 'भारत के लोकतंत्र की ताकत को आपने पहले चरण में सिद्ध किया है। जम्मू और बारामुला में भारी मतदान कर आपने आतंकियों के आकाओं, पाक परस्त अवसरवादियों और निराशा में डूबे महामिलावटियों को कड़ा जवाब दिया है