उन्नाव से साक्षी महाराज बोले,टिकट के लिए पार्टी को नहीं दी धमकी
उन्नाव से साक्षी महाराज बोले,टिकट के लिए पार्टी को नहीं दी धमकी,

लेटर मीडिया में कैसे आया ये जांच का विषय*

   उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने टिकट के लिए पत्र लिखकर किसी को धमकी नहीं दी। उन्होंने कहा कि मेरा टिकट कंफर्म हैं लेकिन ये लेटर मीडिया में कैसे वायरल हुआ इसकी जांच होनी चाहिए। मैं पार्टी में था और अभी भी हूं।

   गौरतलब है कि सांसद साक्षी महाराज ने भाजपा अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय को पत्र लिखकर कहा था कि अगर उन्नाव से उनका टिकट काटा गया तो परिणाम सुखद नहीं होगा और भाजपा करीब पांच लाख वोटों से चुनाव हार जाएगी।

   हालांकि, मंगलवार शाम को ही उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को कोई पत्र नहीं लिखा। यह मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश है। जिसकी जांच होनी चाहिए।