प्रतापगढ़ सीट पर टिकेट को लेकर कांग्रेस हाई कमान की माथापच्ची जारी।

*लख़नऊ ब्यूरो।*
*प्रतापगढ़ सीट पर टिकेट को लेकर कांग्रेस हाई कमान की माथापच्ची जारी।


*प्रमोद तिवारी व रत्ना सिंह को लेकर हाईकमान असहज।


*शनिवार देर शाम दिल्ली बुलाये गए प्रमोद तिवारी व रत्ना सिंह।*


उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस हाईकमान की माथापच्ची जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी द्वारा कराए गए सर्वे व जिताऊ प्रत्याशी की तलाश में भटक रही कांग्रेस को इस सीट पर सबसे मजबूत दावेदार के रूप में पूर्व सांसद व 9 बार के अजेय विधायक रहे प्रमोद तिवारी दिख रहे है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे पूर्व विदेश मंत्री स्व0 राजा दिनेश सिंह की बेटी व प्रतापगढ़ से 3 बार सांसद रह चुकी रत्ना सिंह भी प्रबल दावेदार के रूप में दिख रही है। पार्टी के पदाधिकारी से लेकर आमजनमानस तक रत्ना सिंह को टिकेट दिए जाने पर हार का डर दिखा रहे है तो वही दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी के प्रत्याशी बनने पर एकतरफा चुनाव जीतने की भविष्यवाणी भी करते दिख रहे है। हालांकि अभी तक खुद प्रमोद तिवारी चुनाव लड़ने से लगातार इंकार कर रहे है लेकिन पार्टी का एक धड़ा प्रमोद तिवारी को ही चुनाव लड़ाने का दबाव पार्टी हाईकमान पर बनाने में जुटा है। ऐसे में मानना है कि प्रमोद तिवारी के चुनाव लड़ने से प्रतापगढ़ सीट कांग्रेस को मुफ्त में मिल जाएगी। क्योकि प्रमोद तिवारी के बेटी आराधना मिश्रा वर्तमान में प्रतापगढ़ जिले की रामपुर सीट से विधायक है। पार्टी हाईकमान के लिए उत्तर प्रदेश में ज्यादा सीटें जीतने का दबाव है तो प्रमोद तिवारी को टिकेट देने का पक्ष मजबूत दिख रहा है। लेकिन रत्ना सिंह का टिकेट काटना भी पार्टी के लिए असमंजस जैसा है। हालांकि दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी व रत्ना सिंह के बीच राजनीतिक सामंजस्य बेहतर है। जिले के सभी कार्यक्रम में ये दोनों नेता एक साथ नजर आते है बावजूद इसके जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता टिकेट को लेकर असमंजस में है। प्रतापगढ़ सीट कांग्रेस हाईकमान के लिए सरदर्द बन गयी है जिसके चलते शनिवार देर शाम प्रमोद तिवारी व रत्ना सिंह को दिल्ली बुला लिया गया है। उम्मीद है कि दोनों नेताओं के साथ प्रियंका गांधी खुद बैठक कर टिकेट फाइनल करेंगी। सोमवार शाम तक प्रतापगढ़ सीट पर कुछ निष्कर्ष निकल सकता है लेकिन पार्टी द्वारा आधिकारिक रूप से दूसरी सूची जारी करने पर ही प्रत्याशी घोषित किया जाएगा।