लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में कांग्रेस और RJD में जारी है नूरा-कुश्ती
पटना- चुनावी रणभेरी बज चुकी है लेकिन न तो एनडीए व न ही महागठबंध में उम्मीदवारों की घोषणा अब तक हो सकी है। उम्मीदवारों की कौन कहे, सत्ताधारी दलों ने सीटों का चयन भी नहीं किया है कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे। महागठबंधन में सीटों का बंटवारा अभी अधर में है। जहां तक कांग्रेस का सवाल है, तो पार्टी इसी संघर्ष में जुटी है कि पसंदीदा सीटें ही उसके हिस्से में आएं। कांग्रेस किसी भी तरह सीटों के अपने पिछले आंकड़े (12 सीट) पर पहुंचने की जुगत में है, लेकिन इसमें सफलता मिलती नहीं दिख रही। हालांकि पार्टी के करीब आधा दर्जन चेहरे लगभग तय माने जा रहे हैं।
कांग्रेस कोटे में सासाराम सीट से मीरा कुमार, कटिहार से तारिक अनवर, सुपौल से रंजीत रंजन, आदि नाम चर्चा में है। दरभंगा से कांग्रेस के पास मौजूदा सांसद कीर्ति झा आजाद हैं, लेकिन अभी इस सीट पर महागठबंधन का पेच फंसा हुआ है। विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी भी यहीं नजर लगाए हुए हैं। तमाम मशक्कत के बाद भी सीट बंटवारे को लेकर राजद-कांग्रेस के बीच अभी बात फाइनल नहीं हो सकी है। सीट बंटवारा न होने की स्थिति में वामदल और हम भी लगातार चेतावनी दे रहे हैं।