*लोक अदालत में हुई एक जोड़े की विदाई*
प्रतापगढ़ ।राष्ट्रीय लोक अदालत में आज परिवार न्यायालय के न्यायाधीश अपर जिला जज श्री राकेश वर्मा ने नाराज पति पत्नी के बीच सुलह समझौता कराकर दोनो की साथ साथ विदाई कराया ।
ज्ञात होक कि श्री वर्मा के न्यायालय में सीमा सोनी पत्नी दीपक सोनी निवासी सराय भोगी थाना सुजानगंज ,जौनपुर का विवाद मतभेद अपने पति से चल रहा था जिसके कारण पत्नी ने अपने पति के खिलाफ भरण पोषण का मुकदमा प्रस्तुत किया था ,जिसमे आज दोनो पक्ष को समझा कर साथ साथ रहने के लिये प्रेरित किया गया ।दोनो पक्षो ने सुलहनामा लिखकर साथ साथ रहने के लिये विदा हुए । इस अवसर पर दोनों पक्ष के अधिवक्तागण तथा एडवोकेट मीडिएटर विश्वनाथ त्रिपाठी उपस्थित रहे ।