कांग्रेस प्रवक्ता ने मसूद और ओसामा से की पीएम मोदी की तुलना, बीजेपी ने किया पलटवार*

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। पार्टी प्रवक्ता ने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना आतंकी मसूद अजहर, ओसामा बिन लादेन, दाऊद इब्राहिम और आईएसआई से कर दी थी। अब बीजेपी ने कांग्रे पर तीखा पलटवार करते हुए कहा है कि भारत को पाकिस्तान जैसे दुश्मन की जरूरत नहीं है जब हमारे पास कांग्रेस है।


बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक कार्यक्रम के दौरान पवन खेड़ा के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने पवन खेड़ा के बयान को आपत्तिजनक बताया साथ ही उनसे माफी मांगने के लिए भी कहा है। बता दें कि जैसे ही पवन खेड़ा का बयान ट्विटर पर आया ये वायरल हो गया। कांग्रेस प्रवक्ता के इस बयान पर लोगों ने पार्टी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। वीडियो तब से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।


बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ की एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट की थी। इस पर भी सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ा था।