इंदिरा गांधी को पाक 🇵🇰विभाजन का श्रेय मिल सकता है, पीएम मोदी👤 को बालाकोट का क्यों नहीं⁉ : राजनाथ
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को पूछा कि अगर पाकिस्तान के विभाजन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रेय दिया जा सकता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बालाकोट हवाई हमले के लिए श्रेय क्यों नहीं मिलना चाहिए। राजनाथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के समर्थन में यहां एक रैली को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘यह हमारी सेनाओं की वीरता थी कि उन्होंने पाकिस्तान को दो हिस्सों में विभाजित किया। एक पाकिस्तान रहा जबकि दूसरा बांग्लादेश बना।’ सिंह ने कहा, ‘युद्ध के बाद हमारे नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने संसद में इंदिरा गांधी की तारीफ की। देशभर में उनकी तारीफ की गई।’
पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा, ‘जब हमारे 40-42 सीआरपीएफ जवानों ने फिदायीन हमले में जान गंवा दी तो मोदी जी ने हमारी सेनाओं को पूरी छूट दे दी।’ उन्होंने पूछा, ‘अगर 1971 में पाकिस्तान के विभाजन का श्रेय इंदिरा गांधी को मिल सकता है तो मोदी जी ने बालाकोट में जो किया उसका श्रेय उन्हें क्यों नहीं मिलना चाहिए।’
यहां पढ़ें खबर- http://v.duta.us/344N5AAA
जल्द ही शुरू हो रहेेे हैं आम चुनाव! व्हाट्सऐप पर पाएं चुनाव सम्बन्धी सभी खबरें व लाइव कवरेज। अपने ग्रुप में शामिल करें: +919962128980
पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे 👍
टाइप करो स्टॉप टू स्टॉप