होली खेलते-खेलते बिजली के करंट से जिंदा जल गए तीन बच्चे
बिजली का करंट लगने से तीन बच्चे जिंदा जल गए। यह दर्दनाक हादसा ग्रेटर नोएडा के सेक्टर फाई-3 में एनपीसीएल के विद्युत सब स्टेशन में हुआ। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चे के शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एनपीसीएल के खिलाफ हंगामा किया। बाद में किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को शांत कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
सेक्टर फाई-3 में हमीरपुर निवासी जयनारायण का बेटा रिंकू 13 वर्ष, मुरादाबाद निवासी पप्पू का बेटा विवेक 12 वर्ष और बुलंदशहर निवासी अनता का बेटा सागर 11 वर्ष बुधवार को होली खेल रहे थे। इस दौरान ये तीनों खेलते हुए एनपीसीएल के विद्युत सब स्टेशन के अंदर चले गए।
इस सब स्टेशन का शटर खुला हुआ था। अंदर घुसने पर ये तीनों बच्चे पैनल बाक्स की चपेट में आ गए। करंट की चपेट में आने से तीनों बच्चों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना का पता उस वक्त चला जब सबस्टेशन के अंदर से लोगों ने धुआं निकलता देखा और दुर्गंध आनी शुरू हुई। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी।