बोइंग 737 बैनः एमओसीए ने कहा, कल का दिन बेहद ही चुनौती भरा होगा
इथियोपिया हादसे की वजह से भारत में भी बोइंग 737 मैक्स 8 विमान पर बैन कर दिया गया है। शाम चार बजे सभी एयरलाइंस के साथ हुई बैठक में एविएशन मंत्रालय ने एयरलाइंस को बोइंग 737 मैक्स विमानों को फिलहाल सेवा से बाहर रखने का निर्देश दिया है।
वहीं सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के सेक्रेट्री प्रदीप सिंह खरोला ने कहा कि, इन सभी फ्लाइट्स की उड़ान को रद्द किया गया है। हमने पैसेंजर्स को होने वाली परेशानियों के लिए प्लान तैयार करने के लिए एयरलाइन कंपनियों से बातचीत की है। आज स्पाइसजेट ने 14 फ्लाइट कैंसिल की हैं। यह 500 फ्लाइट रोजाना ऑपरेट करती है जिसमें से 14 कैंसिल हुई। वो खुद ही अपने सभी पैसेंजर्स को सुविधा देने में सक्षम है। कल का दिन बेहद ही चुनौती भरा होने वाला है। क्योंकि आज आधे दिन के बाद फ्लाइट कैंसिल हुई थीं।
खारोला ने बताया कि विस्तारा को अधिकृत किया गया है कि वे अब अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भर सकते हैं। वहीं स्पाइसजेट का कहना है कि उन्होंने मौजूदा विमानों के उपयोग में वृद्धि की है। कल तक 30-35 उड़ानें प्रभावित होंगी। उन्होंने आश्वासन दिया है कि स्पाइसजेट सेवा वाले किसी भी हवाईअड्डे पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। वे यात्रियों की शिकायतों की निगरानी के लिए एक विशेष प्रकोष्ठ स्थापित करेंगे।