बाबा कीनाराम शोध संस्थान ने लगाया निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

जौनपुर।आज जूनियर हाई स्कूल जगदीशपुर में बाबा कीनाराम अघोर आश्रम एव शोध संस्थान द्वारा गरीब एव निःशक्त जनों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण एव ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया।



    संस्थान के सदस्य सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि इससे पूर्व जिले के विभिन्न स्थानों पर नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सरकार की भूमिका भी अहम रही ।
नेत्र शिविर के अलावा संस्था द्वारा जाड़े की दिनों में कम्बल वितरण कार्य भी किया जाता है।शनिवार को जिन रोगियों की स्क्रीनिंग की गई उनका ऑपरेशन सोमवार और मंगलवार को लीलावती अस्पताल जो कि सरकार द्वारा संचालित है,में किया जाएगा।
संस्था के इस पुनीत कार्य मे क्षेत्रीय गणमान्य ब्यक्तियों के अलावा एनसीसी कैडेट्स ने भी सहयोग किया।रोगियों को आई ड्राप और अन्य जरूरी दवाइयों का भी वितरण किया गया।।