औरंगाबाद में तैरने के दौरान 5 लोगों की डूबने से मौत
औरंगाबाद में तैरने के दौरान 5 लोगों की डूबने से मौत

 

जहां एक तरफ पूरे देश में होली मनाई जा रही थी इसी बीच बिहार में 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई। पूरा मामला उस समय का है जब कुछ लोग एक नहर में तैर रहे थे। इसी दौरान अचानक ही इनमें से 5 लोग डूबने लगे, जिन्हें तुरंत ही बचाने की कवायद शुरू हुई। हालांकि 5 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल इस हादसे से इलाके में मातम का माहौल है।

 

 

होली के दिन ये दर्दनाक घटना बिहार के औरंगाबाद में हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग नहर में नहाने पहुंचे थे। इसी दौरान तैरते समय हादसा हो गया। करीब पांच लोग तैरते समय ही अचानक डूबने लगे। तुरंत ही लोगों ने उन्हें बाने की कोशिश की, लेकिन काफी देर हो चुकी थी। पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई। सभी लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं।