अच्छी सड़क ग्रामीण क्षेत्र के विकास की आधार है-विधायक उपेंद्र रावत1

मसौली बाराबंकी,महेंद्र श्रीवास्तव। अच्छी सड़क ग्रामीण क्षेत्र के विकास की आधार है जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आवश्यकता अनुसार विधायक निधि से सड़को के जाल बिछाने का कार्य किया जा रहा है जिससे लोगो के आवागमन में कोई दिक्कत न हो।




उक्त विचार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हडौरीपुरवा मजरे चिलौकी में पूर्वांचल विकास निधि से रामसेवक के घर से महादेव के घर तक बनी 179 मीटर इंटरलाकिंग रोड का उदघाटन करते हुए विधायक उपेन्द्र रावत ने कही। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से ग्रमीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और गन्दगी से मुक्ति मिलेगी। विधायक श्री रावत ने केन्द्र एव प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र तक जो विकास का साँचा खिंचा है उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुचाने में कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की। ग्राम प्रधान सोमनाथ राजपूत ने विधायक का स्वागत करते हुए लोगो का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर सन्दीप द्विवेदी ,राजेश वर्मा ,शिवबरन राजपूत ,प्रदीप यादव ,दीक्षित जसवंत रावत, सोनू राजू रावत, मनीष वर्मा ,सुधीर राजपूत ,शशी शेखर ,रामनाथ ,आदि मौजूद रहे।