भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद चीन ने दी ये प्रतिक्रिया
पाकिस्तान में आतंकवादियों के कैंप पर भारत के हवाई हमलों के बाद चीन की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। जानिए चीन ने भारत के इस कदम के बाद क्या कहा।
बीजिंग: भारत ने आज सुबह 3.30 बजे पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की। इसके बाद चीन की पहली प्रतिक्रिया आई है। चीन ने मंगलवार को भारत और पाकिस्तान से ‘संयम बरतने’ का आह्वान किया और नयी दिल्ली से आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई अंतरराष्ट्रीय सहयोग के जरिए जारी रखने को कहा
चीन की यह टिप्पणी तड़के पाकिस्तान में आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर पर भारतीय लड़ाकू विमानों के हमले के कुछ घंटे बाद आई है। पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर भारत के हवाई हमलों के संबंध में चीन की प्रतिक्रिया पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने यहां मीडिया से कहा, ‘हमने संबंधित खबरों को देखा है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि भारत और पाकिस्तान दक्षिण एशिया में दो महत्वपूर्ण देश है। दोनों के बीच मधुर संबंध और सहयोग दोनों देशों के हित में है और दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए भी अहम है।’
उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि भारत और पाकिस्तान संयम बरतेंगे तथा अपने द्विपक्षीय रिश्तों को परस्पर और मजबूत करेंगे।’ पुलवामा हमले के बाद त्वरित एवं सटीक हवाई हमले में भारत ने मंगलवार को तड़के पाकिस्तान स्थित आतंकी गुट जैश ए मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर को ध्वस्त कर दिया।
इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकवादी, प्रशिक्षक और वरिष्ठ कमांडर ढेर हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गैर सैन्य और एहतियातन हमला बताए जा रहे इस अभियान की समूचे राजनीतिक परिदृश्य और सैन्य विशेषज्ञों ने सराहना की है जो 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से प्रतिशोध की वकालत कर रहे थे। गौरतलब है कि 12 दिन पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर किए गए आत्मघाती हमले में बल के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली थी।