ग्रामसभा की जमीन पर कब्जा करने को लेकर कुशीनगर से बड़े विवाद की सूचना
गोरखपुर/कुशीनगर । कुशीनगर के थाना तुर्कपट्टी के अमवा दुबे ग्राम में गांव के कुछ लोगों द्वारा ग्राम सभा की जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम करवाने और कब्जा करने के बाद एक बड़े विवाद की सूचना मिल रही है।।
स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रास्ते की जमीन का विवाद चकबंदी अधिकारी कसया के न्यायालय में विचाराधीन है और एसडीएम कसया के संज्ञान में है बावजूद इसके गांव के अदालत, नसरुल्लाह, मोहम्मद शाहिद पुत्रगण अहमद आदि ने कुछ बाहरी लोगों के साथ मिलकर गांव वालों के साथ जबरदस्त मारपीट करते हुए जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।
मारपीट में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है इस संबंध में जब एसओ तुर्कपट्टी से बात की गई तो उन्होंने इसे मामूली विवाद बताया। हालांकि मौके पर जबरदस्त ईट पत्थर भी चलने की सूचना है जिससे एसओ तुर्कपट्टी लगातार इंकार कर रहे हैं जिससे मामले में उनकी भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है।