बीएचयू के दो गुटों में आपस में हुए पथराव मीडिया कर्मियों पर भी छात्रों ने हमला बोला*
देश के चौथे स्तंभ पर लगातार हमले जारी मगर सरकार मौन*
वाराणसी। बीएचयू में लगातार 24 घंटे में पथराव के दौर जारी है।
पेट्रोल बम से छात्रों द्वारा हमले किए जा रहे हैं।
बीती रात दो गुटों में आपसी पथराव में दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना है।
मामला काफी बिगड़ने के बाद भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
कल रात घटना होने के बाद स्पंदन कार्यक्रम में दो गुटों में विवाद को लेकर आज दूसरे दिन भी आपस में दो गुटों में पथराव हुआ।
परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल परिसर में लगाए गए।
घटना घटित होने के बाद मीडिया कर्मियों के कवरेज करने पर मीडिया कर्मियों पर भी छात्रों ने हल्ला बोला जिसमें कुछ पत्रकार घायल हुए।